पूर्व रेलमंत्री की मनी जयंती

सीवान.सोमवार को मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष मौलाना शमसुल हुदा की अध्यक्षता में पूर्व रेल मंत्री स्व.ललित नारायण मिश्र की 93वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर लालबाबू शर्मा, ईश्वरचंद्र महाराज, उपेंद्र नाथ तिवारी, कौशल सिंह, बबलू शाही, रामायण सिंह,माशूक खान, दाऊद खान, सरफराज अहमद, पंकज सिंह, शशि मुखिया एवं जयप्रकाश उपस्थित थे.नौ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 8:02 PM

सीवान.सोमवार को मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष मौलाना शमसुल हुदा की अध्यक्षता में पूर्व रेल मंत्री स्व.ललित नारायण मिश्र की 93वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर लालबाबू शर्मा, ईश्वरचंद्र महाराज, उपेंद्र नाथ तिवारी, कौशल सिंह, बबलू शाही, रामायण सिंह,माशूक खान, दाऊद खान, सरफराज अहमद, पंकज सिंह, शशि मुखिया एवं जयप्रकाश उपस्थित थे.नौ को अनुमंडल बनाने को लेकर होगा प्रदर्शनसीवान.रघुनाथपुर प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर नौ फरवरी को साढे़ 11 बजे पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे के नेतृत्व में जन प्रदर्शन किया जायेगा.उन्होंने कहा कि सदर अनुमंडल के रघुनाथपुर, सिसवन एवं आंदर की दूरी जिला मुख्यालय से साढे़ 33 किलोमीटर है. तीनों प्रखंडों की कुल पंचायतें 40 तथा आबादी चार लाख 74 हजार 900 से भी अधिक है. इन प्रखंडों को शामिल कर पुलिस अनुमंडल बनाने की योजना सरकार के पास विचाराधीन है.महिला पतंजलि की कार्यकारिणी गठितसीवान.बिहार प्रदेश महिला पतंजलि की सह प्रभारी बहन शांति प्रभा की अध्यक्षता में समिति के अध्यक्ष भृगुनाथ प्रसाद के आवास पर महिला पतंजलि की बैठक हुई, जिसमें नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया.

Next Article

Exit mobile version