जानकी नगर बाजार में हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा

फोटो. 05 शोक सभा में शामिल स्कूली छात्र व लोग.बसंतपुर. प्रखंड के जानकारी नगर बाजार में मंगलवार की सुबह सर्वधर्र्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. आसपास के करहीं, सूर्यपुरा, करसोलिया, शेखपुरा, वाजितपुर, जानकीनगर, खवासपुर समेत दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग इसमें शामिल हुए. प्रार्थना सभा में हर उम्र व मजहब के लोग शामिल थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 8:02 PM

फोटो. 05 शोक सभा में शामिल स्कूली छात्र व लोग.बसंतपुर. प्रखंड के जानकारी नगर बाजार में मंगलवार की सुबह सर्वधर्र्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. आसपास के करहीं, सूर्यपुरा, करसोलिया, शेखपुरा, वाजितपुर, जानकीनगर, खवासपुर समेत दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग इसमें शामिल हुए. प्रार्थना सभा में हर उम्र व मजहब के लोग शामिल थे. सड़क हादसे में मृत लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखा गया व श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. मौके पर फैयाज अहमद, डॉ नगेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर पर्वत, राजेंद्र शर्मा, डॉ राजेंद्र यादव, सुरेश ठाकुर, मो ग्यासुद्दीन, मकसुद आलम, मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version