दो चौकीदारोंकी साइकिल उड़ायी

मैरवा . मझौली चौक पर पहरेदारी कर रहे दो चौकीदारों की साइकिल चोरों ने चुरा ली. घटना सुबह पांच बजे की है. हालांकि शीघ्रता दिखाते हुए दोनों चौकीदारों ने गुठनी मोड़ पर दो चोरों को अपनी साइकिलों के साथ पकड़ लिया. थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि दोनों चोर गुठनी थाना क्षेत्र के गोहरूआ गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 9:02 PM

मैरवा . मझौली चौक पर पहरेदारी कर रहे दो चौकीदारों की साइकिल चोरों ने चुरा ली. घटना सुबह पांच बजे की है. हालांकि शीघ्रता दिखाते हुए दोनों चौकीदारों ने गुठनी मोड़ पर दो चोरों को अपनी साइकिलों के साथ पकड़ लिया. थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि दोनों चोर गुठनी थाना क्षेत्र के गोहरूआ गांव के योगेश शुक्ला के पुत्र सन्नू शुक्ला व झींगुर सहनी के पुत्र धनेश साहनी हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया. अनुमंडल के लिए की बैठकमैरवा . नगर धर्मशाला में मैरवा को अनुमंडल बनाने के लिए आगे की रणनीति तय करने हेतु संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को बैठक की, जिसमें आंदोलन को धारदार बनाने के लिए विचार-विमर्श हुआ. तय हुआ है कि आंदोलन में सभी वर्गों के लोगों को जोड़ा जाये. बैठक में निर्णय लिया गया कि छह फरवरी को नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाये. बैठक में ओम प्रकाश जायसवाल, बजरंग सिंह, उमेश सिंह, मुरली पटेल, सुरेंद्र शर्मा, संदीप तुरहा, धीरेंद्र पांडेय सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version