बदला गया ट्रांसफॉर्मर
प्रभात इंपैक्ट11 जनवरी ,2015 को छपी थी खबर फोटो. 04- लगा ट्रांसफॉर्मरमहाराजगंज. गत 10 जनवरी को महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद व पोखरा में दो स्थानों से चोरों द्वारा ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली गयी थी. आक्रोशित लोगों द्वारा महाराजगंज अफराद सड़क को पोखरा गांव के समीप जाम कर दिया गया था और सड़क पर […]
प्रभात इंपैक्ट11 जनवरी ,2015 को छपी थी खबर फोटो. 04- लगा ट्रांसफॉर्मरमहाराजगंज. गत 10 जनवरी को महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद व पोखरा में दो स्थानों से चोरों द्वारा ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली गयी थी. आक्रोशित लोगों द्वारा महाराजगंज अफराद सड़क को पोखरा गांव के समीप जाम कर दिया गया था और सड़क पर आगजनी की थी. इसकी सूचना पर पहुंचे महाराजगंज एसडीओ मनोज कुमार ने सीओ संतोष कुमार व प्रभारी थाना अध्यक्ष रजनीकांत व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार से बात की. खबर को ‘प्रभात खबर’ ने प्रमुखता से 11 जनवरी को छापा था. पोखरा गांव में एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर भी ग्रामीणों ने रोष जताया था. कार्यपालक अभियंता ने विभागीय जेइ से जांच कर ट्रांसफॉर्मर लगाने का महाराजगंज एसडीओ को आश्वासन दिया था. विभाग द्वारा पोखरा व अफराद में चोरी गये ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है. वहीं पोखरा गांव में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य प्रगति पर है.