विधायक ने किया उच्च विद्यालय का उद्घाटन
रघुनाथपुर . प्रखंड के करसर मध्य विद्यालय के प्रांगण में उच्च विद्यालय का उद्घाटन स्थानीय विधायक विक्रम कुंवर ने किया़ 44 लाख 60 हजार की लागत से बने उच्च विद्यालय के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि यहां उच्च विद्यालय बन जाने से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अब दूर नहीं […]
रघुनाथपुर . प्रखंड के करसर मध्य विद्यालय के प्रांगण में उच्च विद्यालय का उद्घाटन स्थानीय विधायक विक्रम कुंवर ने किया़ 44 लाख 60 हजार की लागत से बने उच्च विद्यालय के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि यहां उच्च विद्यालय बन जाने से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा.
इसके पहले करसर गांव के छात्र-छात्राओं को आठवीं के बाद राजपुर या निखती कलां स्थित उच्च विद्यालय में जाना पड़ता था़.
उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में मिडिल स्कूल से हाइ स्कूल तक का भवन बना़ बहुत जल्द इस विद्यालय में 10+2 तक की शिक्षा देने का व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए अलग भवन भी बनाया जायेगा़ मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार, सीओ संजय कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगन्नाथ राम, अनिल कुमार सिंह, विद्यासागर सिंह, मदन सिंह, हरेराम सिंह, मुन्ना सिंह, धनंजय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे़