दूसरे दिन भी प्रशासनिक चौकसी में बांटी गयी गैस
महाराजगंज. महाराजगंज में गैस की किल्लत की खबर पर महाराजगंज के एसडीओ मनोज कुमार सख्त हैं. इसके तहत अधिकारियों की देखरेख में रसोई गैस का वितरण करना शुरू हो गया. पहले दिन नन सब्सिडी के 450 सिलिंडर वितरित किये गये. वहीं दूसरे दिन बुधवार को नॉन सब्सिडी व सब्सिडी युक्त 360 रसोई गैस सिलिंडरों का […]
महाराजगंज. महाराजगंज में गैस की किल्लत की खबर पर महाराजगंज के एसडीओ मनोज कुमार सख्त हैं. इसके तहत अधिकारियों की देखरेख में रसोई गैस का वितरण करना शुरू हो गया. पहले दिन नन सब्सिडी के 450 सिलिंडर वितरित किये गये. वहीं दूसरे दिन बुधवार को नॉन सब्सिडी व सब्सिडी युक्त 360 रसोई गैस सिलिंडरों का वितरण थानाप्रभारी रजनीकांत व एमओ महाराजगंज की देख-रेख में किया गया.