अभ्यर्थी पहुंचा जनता दरबार

सीवान : तृतीय चरण शिक्षक नियोजन 2012-13 जिले में मजाक बन कर रह गया है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि परेशान अभ्यर्थी जिलाधिकारी के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर जाने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार में देखने को मिला, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 2:55 AM

सीवान : तृतीय चरण शिक्षक नियोजन 2012-13 जिले में मजाक बन कर रह गया है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि परेशान अभ्यर्थी जिलाधिकारी के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर जाने को मजबूर हो रहे हैं.

ऐसा ही एक वाकया गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार में देखने को मिला, जब गोरेयाकोठी प्रखंड के सैदपुरा निवासी मुन्ना साह अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. इन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि नियोजन इकाइयों की मनमानी के चलते अभी तक प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के किसी भी अभ्यर्थी का नियोजन पत्र निर्गत नहीं किया जा सका है.

जबकि शिक्षा विभाग के अंतिम आदेशानुसार 10 जून तक बांट देना था. मेरे द्वारा इस संबंध में लगातार बीआरसी गोरेयाकोठी तथा सैदपुरा पंचायत सचिव सहित विभिन्न पंचायत सचिवों से संपर्क किया जाता रहा, जहां इन लोगों द्वारा एक हफ्ते में नियोजन पत्र बांट दिया जायेगा, कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है. इन्होंने शिक्षा विभाग पर आरोप लगाया कि वरीय पदाधिकारी भी इस संबंध में मौन धारण किये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version