बांस की सीढ़ी में फंस कर बालक की मौत
नौतन (सीवान): थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में एक 15 महीने का बालक की मौत सीढ़ी में फंसने के कारण हो गयी. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मालूम हो कि बुधवार की शाम केशव सिंह का लड़का देर शाम को सीढ़ी से खेलते खेलते छत पर चढ़ने लगा. उसी दौरान संतुलन खो दिया. […]
नौतन (सीवान): थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में एक 15 महीने का बालक की मौत सीढ़ी में फंसने के कारण हो गयी. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मालूम हो कि बुधवार की शाम केशव सिंह का लड़का देर शाम को सीढ़ी से खेलते खेलते छत पर चढ़ने लगा. उसी दौरान संतुलन खो दिया. और गिर गया. उसके बाद उसकी मौत सीढ़ी में फंसने के कारण हो गयी.