बैठक में बैंक मित्रों को दी गयी कई जानकारियां

फोटो- 24 बैठक में शामिल बैंक के अधिकारीसीवान: जिला परिषद के सभागार में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बैंक मित्रों की आवश्यक बैठक की गयी है. बैठक बैक के प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत की गयी है, जिसकी अध्यक्षता बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ओम प्रकाश उपाध्याय ने की. मुख्य अतिथि के रूप में शिवानंद सहाय, वरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 8:02 PM

फोटो- 24 बैठक में शामिल बैंक के अधिकारीसीवान: जिला परिषद के सभागार में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बैंक मित्रों की आवश्यक बैठक की गयी है. बैठक बैक के प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत की गयी है, जिसकी अध्यक्षता बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ओम प्रकाश उपाध्याय ने की. मुख्य अतिथि के रूप में शिवानंद सहाय, वरीय प्रबंधक, प्रधान कार्यालय-मुजप्फरपुर के भाग लिया. बैठक की शुरुआत करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ओम प्रकाश उपाध्याय ने आधुनिक आर्थिक परिवेश में लघु जमा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत चर्चा की. विनोद कुमार राम, वित्तीय सलाहकार ने व्यावसायिक मित्रों के कार्यकलाप के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए बैंक एवं क्षेत्र के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की तथा उन्हें सभी प्रकार के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया. सभा में सुमंत कुमार, प्रशान्त गौतम, भुपेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया. कैंडिल मार्च निकाल आंदोलन तेज करने की चेतावनीमैरवा(सीवान): मैरवा को अनुमंडल बनाने के लिए तेज आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए मैरवा के आम लोग व संघर्ष समिति के सदस्यों ने कैंडिल मार्च निकाला़, जो नगर धर्मशाला से शुरू कर विभिन्न मागार्े से हो कर निकला़ मैरवा को अनुमंडल बनाना होगा, जैसे नारों के साथ आवाज बुलंद किया गया़ सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को राजेंद्र पार्क पर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर आंदोलन में की भागीदारी करना निश्चित हो इसके लिए कई जगहों पर सभा का आयोजन होगा. कैंडल मार्च में धीरेंद्र कुमार पांडेय, प्रभुजी बरनवाल, संदीप तुरहा, सुरेंद्र शर्मा, बजरंग सिंह, भागवत प्रसाद, पूर्व पार्षद प्रभु जी, उमेश सिंह, सफायत हुसैन सहित अन्य लोग थे़

Next Article

Exit mobile version