दो परीक्षा केंद्रों पर माध्यमा की परीक्षा शुरू …अस
फोटो- 25 परीक्षा देते परीक्षार्थी सीवान: गुरूवार को जिले में संस्कृत शिक्षा बोर्ड की माध्यमा (मैट्रिक)की परीक्षा शुरू हो गई है. शहर में परीक्षा को लेकर दो केंद्र बनाये ये है. जहां परीक्षा हो रही है. इसके लिए श्रीनगर स्थित ब्रजकिशोर उच्च विद्यालय व दाउद बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यह […]
फोटो- 25 परीक्षा देते परीक्षार्थी सीवान: गुरूवार को जिले में संस्कृत शिक्षा बोर्ड की माध्यमा (मैट्रिक)की परीक्षा शुरू हो गई है. शहर में परीक्षा को लेकर दो केंद्र बनाये ये है. जहां परीक्षा हो रही है. इसके लिए श्रीनगर स्थित ब्रजकिशोर उच्च विद्यालय व दाउद बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यह परीक्षा दो पाली में ली जा रही है. जो पांच दिन तक चलेगी. यह परीक्षा नौ फरवरी को समाप्त होगा. इस परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी कोशिश कर रहा है. इस परीक्षा में लगभग 700 से अधिक छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे है. छ: फरवरी को संस्कृत सामान्य , व हिन्दी, सात को सामाजिक शिक्षा व अंगरेजी नौ को समान्य विज्ञान व अतिरिक्त विषय की परीक्षा संपन्न होगी. दिन भर परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों की गाड़ी दौड़ती नजर आयी.