जाको राखे सांइयां मार सके न कोय

महाराजगंज : जाको राखे सांइयां मार सके न कोय. यह कहावत पूरी तरह चरितार्थ हुआ. शहर के प्रकाश पेट्रोल पंप के नजदीक रेलवे ढाला से 500 गज की दूरी की झाड़ी से एक नवजात शिशु अपराह्न् दो बजे चारवाहों द्वारा प्राप्त की गयी. नवजात को झाड़ी में होने की तब सूचना प्राप्त हुई, जब बकरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 8:47 AM
महाराजगंज : जाको राखे सांइयां मार सके न कोय. यह कहावत पूरी तरह चरितार्थ हुआ. शहर के प्रकाश पेट्रोल पंप के नजदीक रेलवे ढाला से 500 गज की दूरी की झाड़ी से एक नवजात शिशु अपराह्न् दो बजे चारवाहों द्वारा प्राप्त की गयी. नवजात को झाड़ी में होने की तब सूचना प्राप्त हुई, जब बकरी चरवाहा रेलवे लाइन के किनारे बकरी चरा रहा था.
कपिया निवासी भरत साह की पत्नी कमलावती देवी ने अपनी आंचल में नवजात बच्ची को उठा कर अपने चादर से ढक कर कपिया के शिव मंदिर पर लायी. सूचना पाकर वार्ड सात की वार्ड पार्षद इंदु देवी के पति कमख्या सिंह ने बच्ची को सुरक्षित रखने के लिए कमलावती को सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version