जात -पांत से ऊपर उठना होगा : रेणु

महिलाओं को राजनीति में रहना अति आवश्यक फोटो- 04 बैठक में शामिल लोजपा कार्यकर्ता सीवान: देश में सिर्फ दो ही जाति है. एक अमीरों की, दूसरी गरीबों की. इसके अलावा कोई जाति नहीं होती है. परंतु सूबे में लोगों की जाति को भी उप जाति तक में बांट दिया गया है. विकास के लिए जात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 5:02 PM

महिलाओं को राजनीति में रहना अति आवश्यक फोटो- 04 बैठक में शामिल लोजपा कार्यकर्ता सीवान: देश में सिर्फ दो ही जाति है. एक अमीरों की, दूसरी गरीबों की. इसके अलावा कोई जाति नहीं होती है. परंतु सूबे में लोगों की जाति को भी उप जाति तक में बांट दिया गया है. विकास के लिए जात -पात व धर्म मजहब की राजनीति से ऊपर उठ कर सोचना होगा. उक्त बातें लोजपा के महिला सेल के जिलाध्यक्ष रेणु देवी ने जिला कार्यालय रामदेव नगर में कही. उन्होंने कहा कि जनता के विकास व उनकी समस्या की समाधान की कोई चिंता सूबे की सरकार में नहीं है. उन्होंने लोजपा कार्यकर्ताओं को संगठन को और मजबूत बनाने की नसीहत दी और सदस्यता अभियान को बहुत ही जोश खरोश से चलाने की बात कही. इस मौके पर प्रमीला देवी, सुगांती देवी, रूखिया देवी, आरती कुमारी, लालमुनी देवी, सीमा देवी, पंकज सिंह, अलसउद अहमद, संजीव प्रकाश उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version