ऑटो चालकों ने डीएम से लगायी गुहार
पुलिस द्वारा प्रताडि़त करने का लगाया आरोपस्थायी ऑटो स्टैंड बनाने की मांगसमस्या के समाधान नहीं होने पर करेंगे चक्का जामफोटो- 06 प्रदर्शन करते ऑटो चालकसीवान: आक्रोशित ऑटो चालकों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाते हुए अपने समस्याओं के निदान की मांग की है. ऑटो चालकों का […]
पुलिस द्वारा प्रताडि़त करने का लगाया आरोपस्थायी ऑटो स्टैंड बनाने की मांगसमस्या के समाधान नहीं होने पर करेंगे चक्का जामफोटो- 06 प्रदर्शन करते ऑटो चालकसीवान: आक्रोशित ऑटो चालकों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाते हुए अपने समस्याओं के निदान की मांग की है. ऑटो चालकों का कहना था कि एक माह से प्रतिदिन उन्हें पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है और उन पर डंडे चटकाये जा रहे हैं. स्टैंड से उनसे अवैध वसूली की मांग की जाती है. साथ हीं उन्हें तरह तरह से परेशान किया जा रहा है. उन्होंने स्थायी ऑटो स्टैंड बनाने की मांग भी की. आवेदन देन के पूर्व आक्रोशित ऑटो चालकों ने जम कर नारेबाजी की और अपनी मांगों की आवाज बुलंद करते हुए समस्या समाधान की मांग की. उनका कहना था कि अगर तीन दिनों के अंदर उनकी समस्याओं के निदान हेतु कार्रवाई नहीं की गई तो वे तरवारा एवं पचरूखी में चक्का जाम करेंगे. उनमें भीम सिंह, शिवानंद, शकील, वशिष्ट तिवारी, सभापति साह, सुबोध कुमार, अशोक सिंह, नंदलाल यादव, शंभु , राजा कुमार सिंह नौशाद आदि शामिल थे.