बीडीओ ने शुरू किया मे आइ हेल्प यू काउंटर
भगवानपुर हाट (सीवान). डीएम के निर्देश पर बीडीओ डॉ अभय कुमार ने प्रखंड कार्यालय में लोक संवेदना के तहत में आई हेल्प यू हेल्पलाइन काउंटर की व्यवस्था की है. इस काउंटर पर रोस्टरवार कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. काउंटर पर 10.30 से 1.30 बजे तथा 1.30 से 5.00 बजे तक शिफ्ट में कर्मियों को […]
भगवानपुर हाट (सीवान). डीएम के निर्देश पर बीडीओ डॉ अभय कुमार ने प्रखंड कार्यालय में लोक संवेदना के तहत में आई हेल्प यू हेल्पलाइन काउंटर की व्यवस्था की है. इस काउंटर पर रोस्टरवार कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. काउंटर पर 10.30 से 1.30 बजे तथा 1.30 से 5.00 बजे तक शिफ्ट में कर्मियों को तैनात किया गया है. ये कर्मी ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी देंगे. उनके सवालों को शालीनतापूर्वक सुनेंगे तथा शालीनता पूर्वक ही मार्गदर्शन एवं जवाब देंगे. संतुष्ट नहीं होने पर ग्रामीण शिकायत पेटिका में अपनी शिकायत डाल सकते हैं. सदस्य के चुनाव के लिए एक नामांकन दाखिलभगवानपुर हाट (सीवान). शंकरपुर पंचायत के वार्ड एक के सदस्य के उप चुनाव के लिए एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ है. इस पद के लिए कोईरगांवा के रंभा देवी, पति राजेश राम ने नामांकन दाखिल किया है. यह वार्ड सदस्य रामजतन यादव की मृत्यु होने के कारण खाली हुई थी.