साबिर हुसैन बने पंचायत अध्यक्ष

रघुनाथपुर . प्रखंड राजद अध्यक्ष राजकिशोर यादव की अध्यक्षता व शैलेंद्र यादव की उपस्थिति में रघुनाथपुर बाजार में शनिवार को एक बैठक कर साबिर हुसैन को राजद पंचायत अध्यक्ष चुना गया़ साथ ही पंचायत राजद कार्यकारिणी का गठन भी हुआ़ बैठक में आगामी नौ फरवरी को युवा राजद अध्यक्ष का चुनाव करने का निर्णय किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:02 PM

रघुनाथपुर . प्रखंड राजद अध्यक्ष राजकिशोर यादव की अध्यक्षता व शैलेंद्र यादव की उपस्थिति में रघुनाथपुर बाजार में शनिवार को एक बैठक कर साबिर हुसैन को राजद पंचायत अध्यक्ष चुना गया़ साथ ही पंचायत राजद कार्यकारिणी का गठन भी हुआ़ बैठक में आगामी नौ फरवरी को युवा राजद अध्यक्ष का चुनाव करने का निर्णय किया गया़ मौके पर लक्ष्मण यादव, सत्यप्रकाश सिंह, मो युसुफ, कपिलदेव यादव, बबन यादव, यादो लाल साह, विश्राम यादव, गिरधारी यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे़ आइजी ने की सोहगराधाम में पूजा-अर्चनाफोटो- 09 पूजा अर्चना करते आइजी गुठनी . दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित कुमार जैन ने शनिवार को पौराणिक मंदिर सोहगरा शिव धाम में दैत्यराज वाणासुर द्वारा स्थापित विशाल शिवलिंग की विधिवत पूजा-अर्चना की. आइजी श्री जैन शनिवार की दोपहर मंदिर पहुंचे और पूजा -अर्चना के बाद उत्तर प्रदेश के खरवनिया गांव में किसी कार्यक्रम में भाग लेने चले गये. गुठनी पुलिस आइजी की सुरक्षा में शनिवार सुबह से ही व्यस्त रही तथा सीवान से वज्र वाहन सहित अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया था.

Next Article

Exit mobile version