मांझी को किया गया अपमानित : विधायक
महाराजगंज. जीतन राम मांझी को लिखो-फेंको कलम के जैसा नीतीश कुमार व उनकी टीम ने प्रयोग किया है. जीतन राम मांझी महादलितों के उभरते नेता हैं.ये बातें महाराजगंज के बीजेपी विधायक डॉ कुमार देवरंजन ने अपने निवास स्थल पर पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि इससे बिहार की छवि धूमिल हुई […]
महाराजगंज. जीतन राम मांझी को लिखो-फेंको कलम के जैसा नीतीश कुमार व उनकी टीम ने प्रयोग किया है. जीतन राम मांझी महादलितों के उभरते नेता हैं.ये बातें महाराजगंज के बीजेपी विधायक डॉ कुमार देवरंजन ने अपने निवास स्थल पर पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि इससे बिहार की छवि धूमिल हुई है. मौके पर नगेंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण, वीर बहादुर सिंह, काशी मियां, तूफान सिंह, तारकेश्वर, शशिकांत शर्मा आदि उपस्थित थे.