किसानों की समस्या को गंभीरता से ले प्रशासन
फोटो- 01- प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते जिलाध्यक्ष व अन्य. गुठनी . सूबे की वर्तमान सरकार के लोग अपनी-अपनी कुरसी बचाने में लगे हैं और किसान परेशान हैं. इनकी सुनने वाला कोई नहीं. पैक्स के माध्यम से न धान की खरीदारी समुचित मात्रा में हो रही है और न ही खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा […]
फोटो- 01- प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते जिलाध्यक्ष व अन्य. गुठनी . सूबे की वर्तमान सरकार के लोग अपनी-अपनी कुरसी बचाने में लगे हैं और किसान परेशान हैं. इनकी सुनने वाला कोई नहीं. पैक्स के माध्यम से न धान की खरीदारी समुचित मात्रा में हो रही है और न ही खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. मैं प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान किसानों की समस्याओं की ओर आकृष्ट कराते हुए उनमें समाधान की मांग करता हूं. ये बातें भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान के तहत गुठनी में एक कार्यक्रम के दौरान कही. गुठनी पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष शिवकांत तिवारी का जिला सहकारिता मंच द्वारा स्वागत किया गया. मौके पर प्रदेश कार्यालय मंत्री छोटेलाल, प्रदेश मंत्री मुन्ना शुक्ला, जिलाध्यक्ष पं विनोद तिवारी, उपाध्यक्ष विनीत नाथ तिवारी, संदीप सिंह, अभय कुमार तुरहा सहित अन्य लोग मौजूद थे. जिलाध्यक्ष ने बताया केंद्रीय कमेटी द्वारा प्रांतीय कमेटी को 75 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा जिम्मेवारी सहकारिता मंच को मिली है. मोबाइल तकनीकी पर आधारित सदस्य बनाया जा रहा है. इसमें लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है.