शव को घर लाते ही गमगीन हुआ माहौल

भगवानपुर हाट : अनुमंडल के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियाडीह निवासी इमामुद्दीन मियां के पुत्र इकबाल हुसैन का सिर कटा शव सरसों के खेत से विगत दिनों पुलिस द्वारा बरामद कर सीवान पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही एक बार फिर परिजनों में कोहराम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 7:38 AM
भगवानपुर हाट : अनुमंडल के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियाडीह निवासी इमामुद्दीन मियां के पुत्र इकबाल हुसैन का सिर कटा शव सरसों के खेत से विगत दिनों पुलिस द्वारा बरामद कर सीवान पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही एक बार फिर परिजनों में कोहराम का माहौल उत्पन्न हो गया. गांव में दु:ख की सन्नाटा फैल गयी. इकबाल हुसैन का अंतिम शव यात्र में शामिल होने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी के आंखें नम दिख रही थी. पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए रिश्तेदार व गांव के गण्यमान्य लोगों का तांता लगा हुआ है. कब तक पुलिस मृतक इकबाल हुसैन के हत्यारों का कब तक गिरफ्तार करती है. सभी की निगाहें पुलिस की कार्य शैली पर टिकी हुई है.
क्या कहते हैं एएसपी
पुलिस मृतक के हत्यारों को चिह्न्ति करने के लिए सभी साक्ष्य एकत्रित कर लिये गये हैं. हर हालत में हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जायेगा. हत्या का कारण क्या है. इसकी गहराई से जांच चल रही है.
अवकाश कुमार, एएसपी महाराजगंज

Next Article

Exit mobile version