साजिश कर मांझी को हटाने का प्रयास : सांसद
सीवान: सोमवार को सांसद ओमप्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को साजिश कर हटाये जाने के प्रयास को कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि बहुमत का निर्णय विधान सभा के पटल पर होगा, सड़क पर नहीं. लालू प्रसाद से मिल कर नीतीश कुमार जीतनराम मांझी के साथ वहीं कृत्य करना चाह […]
सीवान: सोमवार को सांसद ओमप्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को साजिश कर हटाये जाने के प्रयास को कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि बहुमत का निर्णय विधान सभा के पटल पर होगा, सड़क पर नहीं. लालू प्रसाद से मिल कर नीतीश कुमार जीतनराम मांझी के साथ वहीं कृत्य करना चाह रहे हैं जो मुलायम सिंह ने मायावती के साथ किया था. नीतीश कुमार के इस कृत्य से उनका दलित विरोधी चेहरा जनता के सामने आ गया है. नीतीश कुमार से जनता को इस कुकृत्य की अपेक्षा नहीं थी. सत्ता के प्रेमी हैं नीतीश : रालोसपासीवान: सोमवार को रालोसपा की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती देवी ने एक बैठक आयोजित कर कहा कि पूर्व मुख्य मंत्री नीतीश कुमार सत्ता प्रेमी राजनेता हैं, जो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. सत्ता के लिए उन्होंने जॉर्ज फर्नांडीस को भी नहीं छोड़ा एनडीए के साथ 17 वर्ष का मजबूत गंठबंधन को तोड़ दिया, लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद जनता द्वारा संपूर्ण मजदूरी न देने का हवाला दे कर नैतिकता के आधार पर मुख्य मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. जीतन राम मांझी को विधायक दल का नया नेता चुन कर मुख्यमंत्री बना कर बिहार में दलितों का सच्चा हितैषी और खुद को त्यागी पुरुष होने का परिचय दिया था. इस्तीफा का दबाव बना कर नैतिकता का पतन कर डाला. मौके पर अधिवक्ता धु्रवनाथ प्रसाद, गुलाम शाहिद फारूकी, गौतम प्रसाद, रिंतु देवी प्रमुख रूप से मौजूद थे.