सांसद मद से पचरुखी को मिली 13 फॉगिंग मशीन

पचरुखी (सीवान) सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव के मद से डेंगु मच्छर के प्रकोप से निजात पाने के लिये पचरुखी प्रखंड में कुल 13 फगीक मशिन अनुसंशा की गयी है़ जिसका आगामी 11 फरवरी को प्रख्ंाड मुख्यालय में संबंधित पंचायतों मुखियाओं व पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया जायेगा़ इस आशय की जानकारी आरडीओ डॉ संजय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 1:02 PM

पचरुखी (सीवान) सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव के मद से डेंगु मच्छर के प्रकोप से निजात पाने के लिये पचरुखी प्रखंड में कुल 13 फगीक मशिन अनुसंशा की गयी है़ जिसका आगामी 11 फरवरी को प्रख्ंाड मुख्यालय में संबंधित पंचायतों मुखियाओं व पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया जायेगा़ इस आशय की जानकारी आरडीओ डॉ संजय कुमार ने दी़: पचरुखी बाजार में नित्य जाम से लोग परेशनपचरुखी (सीवान) पचरुखी बाजार में जहां-तहां टेम्पु और चार पहिये वाहनों को खड़ा करने से नित्य जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है़ जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी-कभार जाम इस कदर हो जाता है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है़ प्रख्ंाड जदयू युवा अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने जिलाधिकारी से इस जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की़ भंडारे का आयोजनहसनपुरा (सीवान) एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग बाजार में पिछले दिनों ठंड से मृत अज्ञात साठ वर्षीय शांति देवी का सोमवार को उसरी बुजुर्ग के ग्रामीणों की सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया़ जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए़ ज्ञात हो कि पिछले कई सालों से विक्षिप्त अज्ञात महिला शांति देवी इसी बाजार में रह रही थी़

Next Article

Exit mobile version