धमकी देने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बसंतपुर (महाराजगंज). मुख्यालय के अवध किशोर प्रसाद के पुत्र अजय श्रीवास्तव ने झारखंड के रामगढ़ पंच मंदिर के अपनी ससुराल वालों पर ही धमकी देने का आरोप लिखित रूप से बसंतपुर थाने में दी है. बसंतपुर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आवेदन में श्री श्रीवास्तव ने कहा है कि बसंतपुर की जमीन बेच […]
बसंतपुर (महाराजगंज). मुख्यालय के अवध किशोर प्रसाद के पुत्र अजय श्रीवास्तव ने झारखंड के रामगढ़ पंच मंदिर के अपनी ससुराल वालों पर ही धमकी देने का आरोप लिखित रूप से बसंतपुर थाने में दी है. बसंतपुर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आवेदन में श्री श्रीवास्तव ने कहा है कि बसंतपुर की जमीन बेच कर झारखंड में रहना है. ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी है. बसंतपुर थाना प्रभारी अरविंद पासवान ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में लग गयी है.