पुलिस ने चार चोरों को रंगेहाथ गिरफतार किया
सीवान: नगर थाना के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने विशाल मेगा मार्ट के पास से चार चोरों को गिरफतार कर लिया. गिरफतार आरोपितों में गोपालगंज के करपलिया गांव वासी मो. असलम, गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना के बरहां गांव वासी मोहित राउत, नगर थाना के मकदुम सराय मिस्कार टोली के इरशाद अहमद और मो. आलिम […]
सीवान: नगर थाना के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने विशाल मेगा मार्ट के पास से चार चोरों को गिरफतार कर लिया. गिरफतार आरोपितों में गोपालगंज के करपलिया गांव वासी मो. असलम, गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना के बरहां गांव वासी मोहित राउत, नगर थाना के मकदुम सराय मिस्कार टोली के इरशाद अहमद और मो. आलिम उर्फ पिंटू बताये जाते हंै. चारों आरोपितों के पास से ताला तोड़ने की छेनी, चाबी का गुच्छा, लोहे का रॉड, आठ मोबाइल व दो मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं. इस घटना को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 33/15 दर्ज किया गया है. दो दुकानों मंे चोरीसीवान: एमएच नगर हसन पुरा थाना मुख्यालय बाजार में स्थित दुकान न्यू प्रसाद मेडिकल हॉल तथा ज्योति हार्डवेयर दुकान से चोरों ने शटर तोड़ कर चोरी की है. मेडिकल दुकान से नकद 42 हजार रुपये व दवा तथा हार्डवेयर दुकान से नकद 80 हजार रुपये चोरी होने की प्राथमिकी दीपक कुमार गुप्ता ने करायी है. रंगदारी मांगने पर प्राथमिकी दर्जसीवान: आंदर थाना क्षेत्र के मियां के भटकन निवासी चंदन शर्मा ने अपने हीं गांव के टुनटुन यादव, विद्या यादव, रमेश यादव व धनंजय शर्मा पर रंगदारी मांगने का प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक जल सेना का जवान है. छूटी में घर आया है उससे बिजली के पोल गाड़ने के लिए तीन सौ रुपये का मांग कर रहा था. नहीं देने पर रंगदारी देने की मांग की है.