दहेज हत्या में मुखिया पति, सरपंच समेत सात नामजद

जामो . जामो थाना क्षेत्र के बहादुर पुर गांव में एक दहेज हत्या के मामले में मुखिया सरपंच सहित सात लोगांे आरोपित किया गया है. बनियापुर निवासी राधिका देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री चंद्रावती देवी तथा उसके पुत्र रोशन कुमार दहेज के लिए मार दिया गया. तथा मुखिया व सरपंच ने मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 1:02 PM

जामो . जामो थाना क्षेत्र के बहादुर पुर गांव में एक दहेज हत्या के मामले में मुखिया सरपंच सहित सात लोगांे आरोपित किया गया है. बनियापुर निवासी राधिका देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री चंद्रावती देवी तथा उसके पुत्र रोशन कुमार दहेज के लिए मार दिया गया. तथा मुखिया व सरपंच ने मिल कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलवा दिया. घटना 2014 के अप्रैल की है. जब राधिका देवी की पुत्री चंद्रावती देवी को दहेज के लिए प्रताडि़त करने के बाद मार दिया गया. इस मामले में बहादुर पंचायत के मुखिया पति वकील अंसारी, सरपंच लखन महतो, मुंद्रिका महतो, गांधी महतो, गुलाब चंद महतो, सोनामती देवी, तथा सुनीता देवी को नामजद किया गया है. कोर्ट परिवाद के आधार पर प्राथमिकी संख्या 9/15 दर्ज कर ली गयी है. मारपीट कर रुपये, गहने व वर्तन लूटे जामो. कला गांव के रामावती देवी ने उपेंद्र राम , कमलावती देवी तथा मालती देवी पर मारपीट कर गहना, वर्तन, रेडियो तथा नगद 7000 हजार रुपये लूट लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मारपीट कर किया घायलजामो. जामो थाना क्षेत्र के खोरीपाकर में रास्ता बंद कर देने को लेकर मारपीट की प्रधानमंत्री दर्ज की गयी है. खोरीपाकर गांव के चंद्रदेव महतो ने अपने प्राथमिकी में कहा है कि रास्ते को लेकर विवाद में उसी गांव के सुदामा महतो, बिहारी महतो तथा लक्ष्मीना देवी ने मारपीट कर दस हजार रुपये छीन लिया तथा चाकू व लाठी डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया. इस मामले में थाना कांड संख्या 13/15 दर्ज कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version