आजमगढ़ को छपरा ने 2-1 से हराया

अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजनफोटो- 03 उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रमुख बबन यादव व सीओ रामबच्चन राम और खिलाड़ीगुठनी(सीवान): स्थानीय मुख्यालय स्थित मॉर्डन मिशन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अंतरराज्यीय वॉलीबॉल खेल का आयोजन मंगलवार को हुआ. खेल कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बवन यादव तथा अंचल पदाधिकारी राम बच्चन राम ने संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 6:02 PM

अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजनफोटो- 03 उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रमुख बबन यादव व सीओ रामबच्चन राम और खिलाड़ीगुठनी(सीवान): स्थानीय मुख्यालय स्थित मॉर्डन मिशन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अंतरराज्यीय वॉलीबॉल खेल का आयोजन मंगलवार को हुआ. खेल कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बवन यादव तथा अंचल पदाधिकारी राम बच्चन राम ने संयुक्त रूप से किया. इस आयोजन में यूपी व बिहार की चार टीमें भाग ली. प्रथम लीग मैच में आजमगढ़ व छपरा के बीच मुकाबला जोरदार रहा. दोनों ही टीमों ने दर्शकों की काफी वाहवाही खेल प्रदर्शन करके ली. छपरा की ओर से कप्तान अभिषेक कुमार व मनीष बोस ने बेहतर प्रदर्शन किया वहीं आजमगढ़ की ओर से खेलते हुए कप्तान मो तारिफ ने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि कि इनका बेहतर प्रदर्शन भी टीम के हार से नहीं बचा सका. आजमगढ़ की टीम को छपरा की टीम ने 2-1 से हरा कर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया. संवाद प्रेषण तक मैच के आरंभिक दौर में गोरखपुर और मउ की टीम खेल रही थी. जिसमें गोरखपुर से अनुज कुमार का दर्शकों ने काफी सराहना की.

Next Article

Exit mobile version