माले नेत्री की पिटाई के खिलाफ थाने का घेराव
फोटो- 04 थाने का घेराव करते एपवा जिला सचिव सोहिला गुप्ता व अन्य रघुनाथपुर(सीवान): माले नेत्री रामावती देवी के पिटाई के खिलाफ एपवा के जिला सचिव सोहिला गुप्ता व माले के प्रखंड सचिव शिजी साहनी के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनांे माले समर्थको ने रघुनाथपुर थाने का घेराव किया. ़साथ ही थाना के छोटा दरोगा […]
फोटो- 04 थाने का घेराव करते एपवा जिला सचिव सोहिला गुप्ता व अन्य रघुनाथपुर(सीवान): माले नेत्री रामावती देवी के पिटाई के खिलाफ एपवा के जिला सचिव सोहिला गुप्ता व माले के प्रखंड सचिव शिजी साहनी के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनांे माले समर्थको ने रघुनाथपुर थाने का घेराव किया. ़साथ ही थाना के छोटा दरोगा को हटाने की मांग की. ़विदित हो कि सोमवार को सुबह माले नेत्री के गांव के कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी़ पिटाई के पूर्व माले नेत्री को थाने द्वारा छोटा दरोगा द्वारा डांट के भगाये जाने पर माले समर्थक सड़क पर उतर आये़. इस मौके पर मालती देवी, किशुनदेव यादव, चंद्रमा राम, रामसुरत शर्मा, राधेश्याम चौन सहित अन्य लोग मौजूद थे़इस संबंध पुअनि अर्जुन सिंह से कहा कि मै अपनी गलती मानता हूं बहुत जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी़