विज्ञानानंद के छात्रों ने जीता गोल्ड मेडल

फोटो- 12 विजेता छात्रों के साथ विद्यालय के निदेशक विलास गिरिसीवान: विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय, चनउर के तीन छात्रों ने जमालपुर में डीजल शेड, जमालपुर रेलवे द्वारा 6 से 8 फरवरी तक आयोजित 12 वीं ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल , सिल्वर मेडल एवं कांस्य मेडल प्राप्त कर विद्यालय सहित राज्य का नाम रोशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 7:02 PM

फोटो- 12 विजेता छात्रों के साथ विद्यालय के निदेशक विलास गिरिसीवान: विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय, चनउर के तीन छात्रों ने जमालपुर में डीजल शेड, जमालपुर रेलवे द्वारा 6 से 8 फरवरी तक आयोजित 12 वीं ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल , सिल्वर मेडल एवं कांस्य मेडल प्राप्त कर विद्यालय सहित राज्य का नाम रोशन किया है. विजेता छात्रों में मिसरौली के धीरेंद्र मिश्रा के पुर अमित मिश्रा ने लॉग जंप में गोल्ड मेडल तथा 100 मीटर रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. चौमुखा निवासी दीपलाल यादव के पुत्र दीपांशु यादव ने शॉट पुट में सिल्वर मेडल पाया जबकि ककरगटी निवासी राधाकृष्ण चौधरी के पुत्र ने 200 मीटर रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया. विजेता छात्रों को निदेशक विलास गिरि ने मंच से छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्राचार्या जयाप्रदा कुमारी ने भी छात्रों के विजेता बनने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर कमलेश प्रसाद, दिनेश श्रीवास्तव, विजय दुबे, आशुतोष मिश्रा, रमेश सिंह, प्रकाश यादव , राकेश झा सहित अन्य शिक्षक उपस्थिति थे. विदाई समारोह का हुआ आयोजन फोटो 13 कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएंसीवान : मंगलवार को शहर के मैरवा रोड कनिष्क विहार स्थित संघमित्रा पब्लिक स्कूल में सत्र 2014-15 के दसवीं वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी सह विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय के नवम वर्ग के बच्चों के द्वारा किया गया़ इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन विद्यालय के सचिव एडवोकेट मणीश सिंह ने किया़ इस अवसर पर बच्चों ने तरह -तरह के नृत्य व एकांकी का प्रदर्शन किया़ इस अवसर पर छात्रा अक्षीता सिंंह, कृति और छात्र आशीष व राजवीर का अभिनय सराहनीय रहा़

Next Article

Exit mobile version