लकड़ी पड़ौली की टीम विजयी

भगवानपुर हाट. प्रखंड के राजपुर खेल मैदान में सोमवार को टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जदयू नेता विशंभर सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेल की अपार संभावनाएं हैं. जरूरत है क्षेत्र के खिलाडि़यों को उचित अवसर प्रदान करने की. उद्घाटन मैच लकड़ी पड़ौली बनाम एकसारा टीम के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 7:02 PM

भगवानपुर हाट. प्रखंड के राजपुर खेल मैदान में सोमवार को टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जदयू नेता विशंभर सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेल की अपार संभावनाएं हैं. जरूरत है क्षेत्र के खिलाडि़यों को उचित अवसर प्रदान करने की. उद्घाटन मैच लकड़ी पड़ौली बनाम एकसारा टीम के बीच खेला गया. एकसारा की टीम ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. लकड़ी पड़ौली की टीम ने 16 ओवर में सात विकेट पर 113 रन बनाये. जवाब में एकसारा की टीम 14 ओवर में 100 रन बना कर आल आउट हो गयी. इस प्रकार लकड़ी पड़ौली की टीम 14 रन से विजयी हुई. इस मौके पर खेल के आयोजक उदय सिंह, आलोक सिंह, सत्यदेव तिवारी, सत्यम सिंह, रतन शिकारी समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version