सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा शहर

शिकंजा : एसपी ने मांगी थाना वार रिपोर्ट, पुलिस मुख्यालय ने दिया निर्देश अब बिहार पुलिस ने सार्वजनिक जगहों और चिह्न्ति स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा इसके लिए सभी पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर इस संबंध में प्रस्ताव मांगा गया है. इससे आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 7:51 AM
शिकंजा : एसपी ने मांगी थाना वार रिपोर्ट, पुलिस मुख्यालय ने दिया निर्देश
अब बिहार पुलिस ने सार्वजनिक जगहों और चिह्न्ति स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा इसके लिए सभी पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर इस संबंध में प्रस्ताव मांगा गया है. इससे आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी और साथ ही सार्वजनिक जगहों व राह चलते महिलाओं के साथ छेड़खानी व चेन स्नेचिंग पर लगाम लग सकेगी.
सीवान : अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अब बिहार पुलिस ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस को हाइटेक बनाने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया गया है. इससे आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ र्दुव्‍यवहार करने वाले लोगों को पकड़ना आसान होगा.
क्या है योजना : पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सभी थानों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है. थाना वार सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेजा जायेगा. इसके बाद अनुमति मिलने व निधि आवंटित होने के बाद सीसीटीवी लगाने का काम किया जायेगा.
थाने भी रहेंगे सीसीटीवी की जद में : वर्तमान में गिने चुने थानों में ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. अब सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. जिससे थानाध्यक्ष कक्ष से लेकर कार्यालय एवं हाजत सभी सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेंगे. जिससे थानों की कार्यप्रणाली में सुधार आने की संभावना है.
शहर पर रहेगी विशेष नजर : शहरी क्षेत्रों में हाल के दिनों में अपराध का ग्राफ कुछ अधिक ही बढ़ गया है. जिसके कारण शहर के विभिन्न चौक चौराहों, कॉम्पलेक्स व सार्वजनिक स्थानों पर कैमरा लगाने की योजना है. साथ ही प्रमुख अपराध जोन च चिह्न्ति स्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
क्या होगा फायदा : प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने से अपराधियों पर नकेल कसने एवं सुरक्षा व्यवस्था में सहायता मिलेगी. इससे राहजनी की घटनाओं के साथ साथ अन्य छोटी-मोटी घटनाओं पर लगाम लगायी जा सकती है. अपराधियों को चिह्न्ति करने में सुविधा मिलेगी और साथ ही अपराधियों में भी भय उत्पन्न होगा.
क्या कहते हैं एसपी
जिले में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सभी थानों से प्रस्ताव मांगे गये हैं. कैमरा लगने से आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. साथ ही उन पर नकेल भी कसा जा सक ेगा. इससे अपराध में भी कमी आने की संभावना है. पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव स्वीकृति व निधि आवंटित होते ही कार्य शुरू कर दी जायेगी.
विकास वर्मन, पुलिस कप्तान, सीवान

Next Article

Exit mobile version