दुर्गेश फिर बने सदर एसडीओ
फोटो- 19 एसडीओ दुर्गेश कुमारसीवान: निवर्तमान सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार ने पुन: बुधवार को सदर एसडीओ का पदभार ग्रहण किया. इसके पूर्व स्थानांतरण के क्रम में इस पद पर डीसीएलआर सदर गौतम कुमार का पदस्थापन हुआ था. उन्होंने छह फरवरी को सदर एसडीओ का पदभार श्री कुमार से ग्रहण किया था. इस बीच सरकार द्वारा […]
फोटो- 19 एसडीओ दुर्गेश कुमारसीवान: निवर्तमान सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार ने पुन: बुधवार को सदर एसडीओ का पदभार ग्रहण किया. इसके पूर्व स्थानांतरण के क्रम में इस पद पर डीसीएलआर सदर गौतम कुमार का पदस्थापन हुआ था. उन्होंने छह फरवरी को सदर एसडीओ का पदभार श्री कुमार से ग्रहण किया था. इस बीच सरकार द्वारा इस स्थानांतरण आदेश पर रोक लगाये जाने के कारण पुन: पांच दिनों बाद हीं श्री कुमार पुन: सदर एसडीओ के पद पर आसीन हुए. प्रभार ग्रहण करने पर एसडीओ ने कहा कि वह जनता के समस्याओं के निदान में तत्पर रहेंगे.