एक माह पूर्व के विवाद से पठन पाठन प्रभावित

बड़हरिया(सीवान): प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय रामनगरी में पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि के वितरण में उत्पन्न एक माह पूर्व का विवाद आज भी थमता नजर नहीं आ रहा है. इस विद्यालय के सहायक शिक्षक मेराज अली ने बीडीओ व बीइओ को आवेदन दे कर अपना अन्यत्र स्थानांतरण कर देने की मांग की है. बता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:02 PM

बड़हरिया(सीवान): प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय रामनगरी में पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि के वितरण में उत्पन्न एक माह पूर्व का विवाद आज भी थमता नजर नहीं आ रहा है. इस विद्यालय के सहायक शिक्षक मेराज अली ने बीडीओ व बीइओ को आवेदन दे कर अपना अन्यत्र स्थानांतरण कर देने की मांग की है. बता दें कि उक्त प्राथमिक विद्यालय में तीन शिक्षक हैं, जिसमें प्रधानाध्यापक नियमित रूप से उपस्थित नहीं रह रहे हैं. विदित हो कि प्रखंड के रामनगरी न्या प्राथमिक विद्यालय में 12 जनवरी को अभिभावकों व ग्रामीणों ने पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया था. साथ हीं आक्रोशित अभिभावकों ने कुरसी व टेबुल उठा ले गये. तभी से विद्यालय में शिक्षकों के बैठने के लिए कुरसियां नहीं है. शिक्षक श्री अली ने अपने आवेदन में कहा है कि प्रधानाध्यापक शिव कुमार मांझी विवाद के बाद से विद्यालय नहीं आ रहे है. व ग्रामीण विद्यालय आ कर शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते है. अनाप शनाप बकते है. ऐसे में विद्यालय में शिक्षण कार्य करना दूभर हो गया है. विदित हो ग्रामीणों ने अनियमितता की शिकायत बीआरसी में की है. बावजूद इसके कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. ताकि विद्यालय में शिक्षण कार्य हो सके. ग्रामीणों का कहना है कि गत वर्ष भी पोशाक व छात्र वृति की राशि के वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए बवाल किया गया था. क्या कहते है बीइओबीइओ अजीत कुमार ने कहा कि मामला आज हीं संज्ञान में आया है. ग्रामीणों व प्रधानाध्यापक को बैठा कर पठन पाठन सुनिश्चित कर लिया जायेगा. यादि ग्रामीणों ने उपस्कर उठा लिया तो यह बुरी बात है. ग्रामीणों को विद्यालय का सहयोग करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version