मुशायरा सह कवि सम्मेलन 14 को
सीवान. शहर के इकरा पब्लिक स्कूल में 14 फरवरी को होने वाले आल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन की तैयारी पूरे जोर -शोर से चल रही है. कार्यक्रम का शुभारंभ सीवान के माननीय जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के कर कमलों के द्वारा होगा. यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य इ. सगीर आलम ने बताया […]
सीवान. शहर के इकरा पब्लिक स्कूल में 14 फरवरी को होने वाले आल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन की तैयारी पूरे जोर -शोर से चल रही है. कार्यक्रम का शुभारंभ सीवान के माननीय जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के कर कमलों के द्वारा होगा. यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य इ. सगीर आलम ने बताया कि आल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन का आयोजन एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में हो रहा है. इस सामारोह में देश के प्रसिद्ध शायर डॉ कलीम कैसर, रहमतुल्लाह अचानक, निकहत अमरोही, संज्ञा तिवारी सहित जिले के मुकामी शायर भी शिरकत करेंगे.