राशन नहीं मिलने पर महिलाओं ने की फरियाद
जनता दरबार. बीपीएल कार्ड के बाद भी राशन व मिट्टी तेल ने देने की शिकायतफोटो-18-डीएम के यहां शिकायत दर्ज कराने पहुंची कनैला गांव की महिलाएंसीवान:जनता दरबार पर फरियाद सुनाने आये लोगों को न्याय की आस टूटते नजर आ रही है. गुरुवार को यहां दो दर्जन से अधिक ऐसे फरियादी पहुंचे थे. जिनका कहना है कि […]
जनता दरबार. बीपीएल कार्ड के बाद भी राशन व मिट्टी तेल ने देने की शिकायतफोटो-18-डीएम के यहां शिकायत दर्ज कराने पहुंची कनैला गांव की महिलाएंसीवान:जनता दरबार पर फरियाद सुनाने आये लोगों को न्याय की आस टूटते नजर आ रही है. गुरुवार को यहां दो दर्जन से अधिक ऐसे फरियादी पहुंचे थे. जिनका कहना है कि शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.दरौली प्रखंड के कनैला गांव की दर्जनभर महिलाएं राशन दुकानदार के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी. महिलाओं का कहना है कि बीपीएल कार्ड है. इसके बाद भी कोटेदार द्वारा राशन व मिट्टी तेल नहीं दिया जा रहा है. कोटेदार से कहने पर डांटकर भगा देता है.इनका कहना है कि इसके पूर्व दो बाद जनता दरबार में इसकी शिकायत की थी. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायतकर्ताआंे में सुमित्रा देवी,देवंती देवी,ज्ञांती देवी,फतेह रसूल अंसारी,आस मोहम्मद अंसारी,मीरा देवी,श्याम सुंदरी देवी प्रमुख रूप से शामिल रही. इसके अलावा महाराजगंज के इटहरी गांव से पहुंचे बादशाह पडि़त ने अपने निजी भूमि पर जबरन पीसीसी सड़क का निर्माण कराने का आरोप लगाया. उसका कहना है कि सड़क के लिए स्वीकृत भूमि पर अवैध कब्जा है.सदर प्रखंड के सरसर के इंद्रासन चौधरी सहित अन्य लोगों ने खाद्य निगम का अनाज जबरन गांव में कुछ लोगों द्वारा गिरवाने तथा विरोध करने पर मारपीट करने की शिकायत की.