पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस
वारदात : अधिवक्ता पुत्र ने गोली मार कर की थी आत्महत्या, घटनास्थल से देसी पिस्टल बरामद गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव में अधिवक्ता पुत्र की गोली लगने से हुई मौत के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम रहा. कोई इसे प्रेम प्रसंग का कारण तो कोई हत्या बता रहा था. हालांकि पुलिस शुरू […]
वारदात : अधिवक्ता पुत्र ने गोली मार कर की थी आत्महत्या, घटनास्थल से देसी पिस्टल बरामद
गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव में अधिवक्ता पुत्र की गोली लगने से हुई मौत के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम रहा. कोई इसे प्रेम प्रसंग का कारण तो कोई हत्या बता रहा था. हालांकि पुलिस शुरू से ही इसे आत्महत्या का मामला मान कर चल रही थी. जांच के बाद आत्महत्या की पुष्टि हुई है साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से देसी पिस्टल भी बरामद किया है. इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
सीवान : सादिकपुर निवासी अधिवक्ता विनय कुमार महाराज के इकलौते पुत्र संगम महाराज ने बुधवार को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. यह घटना करीब 10.30 बजे सुबह की बतायी जाती है. गोली चलने की आवाज सुन कर उसके परिजन घटनास्थल पर आये और गंभीर रूप से घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी. मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष सरोज कुमार अधिवक्ता के घर पहुंचे और मामले की जांच की.
इस क्रम में घटनास्थल से 315 बोर का पिस्टल जब्त किया गया है. पुलिस द्वारा इस मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. वहीं शस्त्र लाइसेंस नहीं होने के कारण संगम महाराज पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि संगम को पटना में रह कर मेडिकल की तैयारी की बात बतायी जा रही है. उसकी आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात भी कही जा रही है.
हुआ अंतिम संस्कार : सदर अस्पताल में मौत के बाद संगम का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. बुधवार की देर शाम हिंदू रीति – रिवाज से उसका दाह संस्कार कर दिया गया. अपने इकलौते पुत्र को पिता विनय महाराज ने मुखागिA दी.
परिजनों में मचा कोहराम : संगम की मौत के बाद अधिवक्ता के घर मातमी सन्नाटा पसरा है. बुधवार की शाम जैसे ही मृतक का शव उसके पैतृक घर पहुंचा, वहां कोहराम मच गया. अपने इकलौते चिराग को खोने के गम में मां की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे. वहीं संगम की दोनों बहनें भी फूट-फूट कर रो रहीं थीं. पिता पर भी पहाड़ टूट पड़ा था. वे रोते हुए एक -दूसरे को ढाढस बंधा रहे थे.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला स्पष्ट हुआ है और इसको लेकर विभिन्न तरह की बातें सामने आ रही हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सरोज कुमार , थानाध्यक्ष गोरेयाकोठी