: फोटो- 12 ट्रॉफी देते आयोजक मल्लू खान व सफीक रजा खानहसनपुरा (सीवान). प्रख्ंाड के उसरी बुजुर्ग स्थित एससी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार की संध्या नबी साहेब क्रिकेट टूर्नामेंट का शॉट बाउंड्री फाइनल मैच सेमरी बनाम हुसैनगंज के माहपुर के टीम के बीच खेला गया़ जिसमें टॉस सेमरी की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये मात्र 16 रन पर ही सिमट गयी़ जबाब में उतरी माहपुर की टीम ने मात्र दो ओवर में ही नौ विकेट से नबी साहेब ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया़ अरमान अली को मैन ऑफ द मैच दिया गया़ जबकि मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड माहपुर टीम के फिरोज खान को दिया गया़ जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजितहसनपुरा (सीवान). प्रख्ंाड के हसनपुरा बड़ा मुहल्ला स्थित महाबीर गोस्वामी कन्या उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को लीलावती सेवा संस्थान के तत्वावधान में विषय आधारित जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसके पूर्व आगत मुख्य अतिथि एमएच नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, कांग्रेस जिला महासचिव इरफान अहमद, प्रमोद दूबे, संस्था के सचिव डॉ सुनील कुमार नेहरु युवा केंद्र के लेखापाल इश्वरदेव यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया़ इस मौके पर जदयू प्रख्ंाड अध्यक्ष प्रभुनाथ साह, तरस महमद, छोटे बीडीसी, राजु प्रसाद, एनवाईसी पुरुषोत्तम कुमार, सुदर्शन कुमार, सोनु, ओंकार, पूर्व मुखिया अर्चना देवी, नूर फातमा सहित अन्य कई लोग मौजूद थे़
BREAKING NEWS
फाइनल में माहपुर ने सेमरी को हराया
: फोटो- 12 ट्रॉफी देते आयोजक मल्लू खान व सफीक रजा खानहसनपुरा (सीवान). प्रख्ंाड के उसरी बुजुर्ग स्थित एससी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार की संध्या नबी साहेब क्रिकेट टूर्नामेंट का शॉट बाउंड्री फाइनल मैच सेमरी बनाम हुसैनगंज के माहपुर के टीम के बीच खेला गया़ जिसमें टॉस सेमरी की टीम ने जीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement