आरपीएफ जवानों ने यत्रियों से मित्रवत संबंध बनाने के सीखे गुर
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में डपरा उपमंडल के 40 जवान हुए शामिलएस्कार्ट के दौरान यात्रियों के प्रति संवेदनशील रहेंगे जवानफोटो:- 18 शिविर में जवानों को ट्रेनिंग देते सहायक सुरक्षा आयुक्तसीवान: छपरा उप मंडल के आरपीएफ जवानों का यात्रियों से व्यावहारिक संबंध बनाने के संबंध में शुक्रवार को रर्निंग रुम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का […]
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में डपरा उपमंडल के 40 जवान हुए शामिलएस्कार्ट के दौरान यात्रियों के प्रति संवेदनशील रहेंगे जवानफोटो:- 18 शिविर में जवानों को ट्रेनिंग देते सहायक सुरक्षा आयुक्तसीवान: छपरा उप मंडल के आरपीएफ जवानों का यात्रियों से व्यावहारिक संबंध बनाने के संबंध में शुक्रवार को रर्निंग रुम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. इसमें सीवान,छपरा,देवरिया,भटनी व थावे के करीब 40 आरपीएफ के जवानों ने हिसाा लिया. सहायक सुरक्षा आयुक्त एके गुप्ता ने जवानों को एस्कार्ट की परिभाषा,उद्देश्य,सरंचना तथा एस्कार्ट के दौरान उपकरणों व हथियारों के प्रयोग करने के संबंध में जवानों को विस्तृत रुप से बताया. कल दूसरे दिन भी जवानों की ट्रेनिंग होगी. शिविर का समापन 15 फरवरी को होगा.