शिविर के माध्यम से विकलांगों को दिया गया प्रमाणपत्र
बसंतपुर. शनिवार के दिन प्रखंड मुख्यालय परिसर में विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉक्टरों के जांचोपरांत विकलांगों को विकलांगता की औसत अंग का प्रमाण-पत्र बीडीओ सत्येंद्र द्वारा निर्गत किया गया. बीडीओ ने बताया कि 572 विकलांगों का रजिस्टे्रशन किया गया था. जिसमें हाथ व शारीरिक विकलांगता में 95, कान, नाक व गला में […]
बसंतपुर. शनिवार के दिन प्रखंड मुख्यालय परिसर में विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉक्टरों के जांचोपरांत विकलांगों को विकलांगता की औसत अंग का प्रमाण-पत्र बीडीओ सत्येंद्र द्वारा निर्गत किया गया. बीडीओ ने बताया कि 572 विकलांगों का रजिस्टे्रशन किया गया था. जिसमें हाथ व शारीरिक विकलांगता में 95, कान, नाक व गला में 27 समेत कुल 122 विकलांगों के बीच प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया. सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन भी शिविर में स्वीकृत किये गये.