रेल यात्रियों ने मोबाइल चोर को पकड़ कर की पिटाई
तलाशी के दौरान तीन मोबाइल चोर के पास से मिलारेल यात्रियों ने मोबाइल चोर को जीआरपी के हवाले कियाफोटो:- 32 मोबाइल चोर की पीटाई करते रेल यात्रीसीवान: सीवान रेलवे जंकशन पर मौर्य एक्सप्रेस में अपने संबंधी को चढ़ाने आये एक रेल कर्मचारी की एक मोबाइल चोर ने मोबाइल चुरा ली. अपने संबंधी को ट्रेन पर […]
तलाशी के दौरान तीन मोबाइल चोर के पास से मिलारेल यात्रियों ने मोबाइल चोर को जीआरपी के हवाले कियाफोटो:- 32 मोबाइल चोर की पीटाई करते रेल यात्रीसीवान: सीवान रेलवे जंकशन पर मौर्य एक्सप्रेस में अपने संबंधी को चढ़ाने आये एक रेल कर्मचारी की एक मोबाइल चोर ने मोबाइल चुरा ली. अपने संबंधी को ट्रेन पर चढ़ाने के बाद रेलकर्मी ने देखा की एसकी मोबाइल नहीं है. उसने दूसरे मोबाइल से अपने मोबाइल पर रिंग किया तो पुल के पास खड़े एक व्यक्ति के पास उसकी मोबाइल की आवाज हुई. उसने उस व्यक्ति को पकड़ लिया. उसके बाद रेल यात्रियों ने उस मोबाइल चोर की जम कर पिटाई की. तलाशी के क्रम में मोबाइल चोर के पास से दो और मोबाइल मिला. उसके बाद लोगों ने उस मोबाइल चोर को जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी ने बरामद दोनों मोबाइलों के नंबर पर फोन का लोगों की चोरी की मोबाइल को सौंप दिया तथा मोबाइल चोर को छोड़ दिया. मोबाइल चोर ने अपना नाम मनोज कुमार बताया जो छपरा का रहने वाला था. जीआरपी थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि यात्रियों ने किसी भी मोबाइल चोर को जीआरपी को नहीं सौंपा है.