आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी की मांग पर अड़े थे लोगशुक्रवार की देर शाम हार्डवेयर दुकान पर तोड़ -फोड़ व फायरिंग से आक्रोशित थे लोग15 दिनों के अंदर आरोपियों की गिरफतारी के आश्वासन पर शांत हुए लोगफोटो- 34 मामले की जांच करती पुलिस फोटो- 35 सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग मैरवा/ नौतन. मैरवा थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:02 PM

आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी की मांग पर अड़े थे लोगशुक्रवार की देर शाम हार्डवेयर दुकान पर तोड़ -फोड़ व फायरिंग से आक्रोशित थे लोग15 दिनों के अंदर आरोपियों की गिरफतारी के आश्वासन पर शांत हुए लोगफोटो- 34 मामले की जांच करती पुलिस फोटो- 35 सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग मैरवा/ नौतन. मैरवा थाना क्षेत्र के बंका मोड़ पर शुक्रवार की देर शाम एक हार्डवेयर दुकान पर एक दर्जन की संख्या में लोगों ने धावा बोल दिया. दुकानदार के साथ मारपीट कर दुकान में भी तोड़-फोड़ की गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने एक युवक को पकड़ लिया. अन्य भागने में सफल रहे. इसके बाद किसी ने हवाई फायरिंग करने पर वहां दहशत का आलम हो गया और आरोपित भाग निकले. घटना के सूचना पर मैरवा थाना पुलिस और नौतन थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. वहीं शनिवार की सुबह घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों द्वारा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के विरोध में नारे लगाते हुए अपराधियों को शीघ्र गिरफतार करने की मांग की. आक्रोशित लोगों का कहना था कि बंका मोड़ के हार्डवेयर दुकान पर तोड़ -फोड़ व फायरिंग की यह पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व में आठ फरवरी को हवाई फायरिंग की गयी थी. उस समय वहां पुलिस बल भी उपस्थित था लेकिन वह मुक दर्शक बना रहा. मौके पर मैरवा इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह, मैरवा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, नौतन थानाध्यक्ष रामज्ञा राय पहुंचे और लोगों को समझा बूझा कर मामला शांत कराया. उन्होंने 15 दिनों के अंदर आरोपियों की गिरफतारी का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version