नगर में स्थापित होगी पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा
प्राण प्रतिष्ठा 23 कोभव्य मंदिर में राम दरबार व शिव परिवार भी होंगे विराजमान फोटो- 03 बैठक में शामिल स्थापना समिति के सदस्य फोटो- 04 पंचमुखी हनुमान जी सीवान: नगर में अब शीघ्र हीं पंचमुखी हनुमान जी दर्शन देंगे. आंदर ढाला के समीप नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 23 फरवरी को होगा. इस […]
प्राण प्रतिष्ठा 23 कोभव्य मंदिर में राम दरबार व शिव परिवार भी होंगे विराजमान फोटो- 03 बैठक में शामिल स्थापना समिति के सदस्य फोटो- 04 पंचमुखी हनुमान जी सीवान: नगर में अब शीघ्र हीं पंचमुखी हनुमान जी दर्शन देंगे. आंदर ढाला के समीप नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 23 फरवरी को होगा. इस मंदिर में रामलला, मां सीता व लक्ष्मण भी विराजमान होंगे. साथ ही भगवान शंकर और माता पार्वती भी श्री गणेश व नंदी के साथ दर्शन देंगे. इस भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निमित पूजन कार्य 18 फरवरी से शुरू होगा. जो 23 फरवरी तक चलेगा. पहले दिन 18 फरवरी को कलश यात्रा होगी. अंतिम दिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद महा प्रसाद का वितरण होगा. इस छह दिवसीय आयोजन में प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित है. प्रतिदिन संध्या यहां भजन-कीर्तन व रात्रि में प्रवचन की रस धार बहेेगी. प्रवचन के लिए आयोध्या, मथुरा, कानपुर, वाराणसी आदि जगहों से प्रवचनकर्ता पधारेंगे. इस भव्य मंदिर का निर्माण करीब 50 लाख की लागत से हुआ है. जिसमें अप्रवासी भारतीय प्रो. शिवशंकर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. बैठक में विश्वनाथ सिंह, विजय सिंह, स्वामीनाथ सिंह, सूर्यनारायण सिंह, दीप नारायण सिंह, राजेश पांडेय, परमहंस सिंह, डॉ पीएन पांडेय आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.