्र्र्र पोखरा निर्माण को लेकर विवाद
मैरवा(सीवान): थाना रोड स्थित रामजानकी मंदिर पोखरे के सौर्न्दयीकरण को लेकर विवाद शुरू हो गया है.विधायक निधि से होने वाले निर्माण के कार्य रूप को लेकर विवाद गहराने के बाद रविवार को पुलिस के मौजूदगी में लोगों ने निर्माण के मौजूदा स्वरूप पर आपत्ति दर्ज करायी.जिस पर विभागीय जेई ने भी सहमति जतायी.
मैरवा(सीवान): थाना रोड स्थित रामजानकी मंदिर पोखरे के सौर्न्दयीकरण को लेकर विवाद शुरू हो गया है.विधायक निधि से होने वाले निर्माण के कार्य रूप को लेकर विवाद गहराने के बाद रविवार को पुलिस के मौजूदगी में लोगों ने निर्माण के मौजूदा स्वरूप पर आपत्ति दर्ज करायी.जिस पर विभागीय जेई ने भी सहमति जतायी.