तीन को कुचला, एक की मौत
गुठनी (सीवान) : गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर करेजी गांव के समीप रविवार की सुबह मैरवा की ओर से आ रहे पिकअप वैन ने तीन साइकिल सवारों को कुचल दिया और गड्ढे में पलट गया. एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य दो घायल हो गये. घटना के विरोध में सड़क […]
गुठनी (सीवान) : गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर करेजी गांव के समीप रविवार की सुबह मैरवा की ओर से आ रहे पिकअप वैन ने तीन साइकिल सवारों को कुचल दिया और गड्ढे में पलट गया. एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य दो घायल हो गये. घटना के विरोध में सड़क जाम कर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
मृतक की पहचान गुठनी पश्चिमी निवासी रामप्यारे पाल के रूप में हुई. जबकि अन्य घायलों में उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के खरैला गांव के इसू साईं का पुत्र सुनील कुमार साह शामिल हैं, उनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.