* महाविद्यालय ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित
गोरेयाकोठी : प्रखंड के सानी बंसतपुर गांव स्थित शहीद भगत सिंह इंटर महा विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को प्रतिभावान छात्र–छात्राओं को महाविद्यालय परिवार ने सम्मानित किया. इससे पूर्व सम्मान समारोह व सत्र 2013-15 की कक्षा का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर (कर्मचारी)महासंघ जिला इकाई के जिलाध्यक्ष प्रो. जयराम चौधरी, सचिव प्रो. दयाशंकर तिवारी, सांसद के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय, केके पांडेय ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.
महाविद्यालय के छात्र–छात्राएं सम्मान को पाकर खिल उठे. महाविद्यालय परिवार ने कार्यकारिणी समिति सदस्य के लोगों को शाल व फूल माला देकर सम्मानित किया. पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है. प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहन जरूरी है.
प्राचार्य योगेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि कम संसाधन में पढ़ कर बच्चे अपनी प्रतिभा साबित कर रहे हैं. यह मामूली बात नहीं है. इस मौके पर प्रो ललन प्रसाद,भरत प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, संतोष कुमार सिंह,धर्मेद्र चौबे,मधुप कुमार उर्फ एके पांडेय, दिनेश प्रसाद, राम एकबाल प्रसाद, श्री निवास यादव, रामनिवास यादव, सुरेंद्र प्रसाद, प्रभुनाथ प्रसाद, हरेराम यादव, लाल बिहारी कुशवाहा, संजय कुशवाहा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभुनाथ प्रसाद व संचालन प्राचार्य योगेश्वर त्रिपाठी ने किया.