टी-20 में हसनपुरा ने नवका बाजार को हराया

शहीद फुलेना प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनफोटो. 03 विजेता टीम को कप देकर सम्मानित करते गण्यमान्यमहाराजगंज. शहर के आरबीजीआर कॉलेज के प्रांगण में शहीद फुलेना प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें उसरी हसनपुरा व नवका बाजार क्रिकेट टीम ने भाग लिया. खेल का शुभारंभ करने के लिए महाराजगंज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:03 PM

शहीद फुलेना प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनफोटो. 03 विजेता टीम को कप देकर सम्मानित करते गण्यमान्यमहाराजगंज. शहर के आरबीजीआर कॉलेज के प्रांगण में शहीद फुलेना प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें उसरी हसनपुरा व नवका बाजार क्रिकेट टीम ने भाग लिया. खेल का शुभारंभ करने के लिए महाराजगंज के एएसपी अवकाश कुमार द्वारा टॉस कराया गया. नवका बाजार की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित ओवरो में नवका बाजार की टीम ने 140 रन बनायी. वहीं लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसरी हसनपुरा की टीम ने धुआधार बल्लेबाजी कर आठ विकेट गंवा कर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच हसनपुरा के छोटे मियां को दिया गया. वहीं मैन ऑफ द सीरीज नवका बाजार के कप्तान कुलकुल को दिया गया. विजेता व उपविजेता टीम को कप देकर विश्वंभर सिंह ने सम्मानित किया. इस अवसर पर हरिशंकर नवीन सिंह, रवि कुमार, संजय कुमार, दिलीप कुमार सिंह, डेनिस कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version