जदयू कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला फूंका

फाटो. 04 पीएम का पुलता फूंकते जदयू कार्यकर्तामहाराजगंज. भाजपा के आर्थिक सुधार नीतियों व बिहार में कूटनीति करने के खिलाफ जदयू के समर्थकों ने शहर के राजेंद्र चौक पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. जदयू नेता प्रो. अभय कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी भारत के जनता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:03 PM

फाटो. 04 पीएम का पुलता फूंकते जदयू कार्यकर्तामहाराजगंज. भाजपा के आर्थिक सुधार नीतियों व बिहार में कूटनीति करने के खिलाफ जदयू के समर्थकों ने शहर के राजेंद्र चौक पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. जदयू नेता प्रो. अभय कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी भारत के जनता के साथ जन खिलाफी काम कर रही है. इस अवसर पर लालबाबू प्रसाद, सत्येंद्र उपाध्याय, सत्यधारी प्रसाद, सत्येंद्र ठाकुर, मनोज कुमार, वाल्मीकि राम,लखन यादव,रहीम अंसारी, करीम मियां,बालकृष्ण यादव,रामजनम पंडित आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version