मां के गर्भ से ही बच्चों में भरता है संस्कार : पराशर महाराज
रामेश्वर धाम मंदिर परिसर में भागवत कथा के आयोजन का पांचवां दिन फोटो. 02 कृष्ण को माथे लेकर यमुना पार करते बासुदेवमहाराजगंज. शहर के सिहौता स्थित रामेश्वर धाम मंदिर परिसर में भागवत कथा के पांचवें दिन अयोध्या से आये संत पराशर महाराज ने भगवान कृष्ण जन्म पर प्रकाश डाला. कहा कि शुद्ध आत्मा व श्रद्धेय […]
रामेश्वर धाम मंदिर परिसर में भागवत कथा के आयोजन का पांचवां दिन फोटो. 02 कृष्ण को माथे लेकर यमुना पार करते बासुदेवमहाराजगंज. शहर के सिहौता स्थित रामेश्वर धाम मंदिर परिसर में भागवत कथा के पांचवें दिन अयोध्या से आये संत पराशर महाराज ने भगवान कृष्ण जन्म पर प्रकाश डाला. कहा कि शुद्ध आत्मा व श्रद्धेय दिल वाले के यहां ही भगवान का अवतार होता है. माता के गर्भ से ही बच्चों में संस्कार की शिक्षा उत्पन्न होती है. प्रत्येक माता को गर्भावस्था में धर्म से जुड़ी किताबों का अध्ययन करना चाहिए. सोनेवाले कमरों में अच्छे-अच्छे चित्र लगाने चाहिए. मन मंे कभी भी नकारात्मक सोच नहीं रखनी चाहिए. इसका प्रभाव पैदा होने वाले बच्चों पर पड़ता है. प्रवचन के दौरान भक्ति गीतों को अपनी मंडली के साथ गा कर पराशर महाराज ने श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया.