लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ
विज्ञापन दाता की खबर : सैकड़ों मरीजों का हुआ मुफ्त में इलाज फोटो : 17 उद्घाटन करते डॉ. अनिल कुमार चौधरी व अन्य सीवान. सोमवार को नगर के गोशाला रोड स्थित पकड़ी मोड़ के समीप श्री साई हॉस्पिटल एवं ड्रामा सेंटर में मल्टी स्पेशिलिटी सुविधा के तहत जेनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग का शुभारंभ हुआ. […]
विज्ञापन दाता की खबर : सैकड़ों मरीजों का हुआ मुफ्त में इलाज फोटो : 17 उद्घाटन करते डॉ. अनिल कुमार चौधरी व अन्य सीवान. सोमवार को नगर के गोशाला रोड स्थित पकड़ी मोड़ के समीप श्री साई हॉस्पिटल एवं ड्रामा सेंटर में मल्टी स्पेशिलिटी सुविधा के तहत जेनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग का शुभारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने किया. इस दौरान मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्री चौधरी ने कहा कि अब सीवान के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस मौके पर व्यवस्थापक डॉ रामेश्वर सिंह, डॉ शाहनवाज आलम, डॉ. मो. इजराइल, डीइओ महेशचंद्र पटेल, डॉ. सईद अली, आशुतोष नंदन, संजीव कुमार, डॉ आफताब उपस्थित रहे.