बोलेरो की ठोकर से बालिका की मौत

गोरेयाकोठी : सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय बालिका की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव में सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर हुई. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव के मंतोष यादव के पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:14 AM
गोरेयाकोठी : सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय बालिका की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव में सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर हुई. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव के मंतोष यादव के पुत्री सुनीता कुमारी सोमवार की दोपहर में सड़क पार कर रही थी.
तभी विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो ने ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और गाड़ी चालक भागने में सफल रहा. जब तक लोग उसे इलाज को ले जाते उसकी मौत हो गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सरोज कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तरवारा में मोटरसाइकिल के धक्के से वृद्ध की मौत
तरवारा . सोमवार की संध्या जामो के तरफ से तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने जगन्नाथपुर निवासी इसरायल मियां (70 वर्ष) प्राथमिक विद्यालय के पास टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसका सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस बाबत जामो थानाध्यक्ष मो. अकबर ने कहा कि घटना की जानकारी मुङो नहीं है. परिजनों द्वारा लिखित शिकायत करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version