समस्याओं को ले किसान सभा देगी अनिश्चितकालीन धरना

मैरवा . नगर पंचायत में व्याप्त समस्याओं जैसे गंदे पानी की निकासी, पानी सप्लाइ, सड़क, आवास, सफाई, राशन वितरण सहित कई मुद्दों को ले कर आगामी 23 फरवरी को सीपीआइएम की अखिल भारतीय किसान सभा अनिश्चित कालीन धरना देगी़ धरने में उक्त समस्याओं के साथ लंगड़पुरा में पीसीसी सड़क के शिलान्यास के दौरान की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:02 PM

मैरवा . नगर पंचायत में व्याप्त समस्याओं जैसे गंदे पानी की निकासी, पानी सप्लाइ, सड़क, आवास, सफाई, राशन वितरण सहित कई मुद्दों को ले कर आगामी 23 फरवरी को सीपीआइएम की अखिल भारतीय किसान सभा अनिश्चित कालीन धरना देगी़ धरने में उक्त समस्याओं के साथ लंगड़पुरा में पीसीसी सड़क के शिलान्यास के दौरान की गयी घोषणाओं के कार्यान्वित नहीं होने की बात भी बलपूर्वक रखी जायेगी़ धरना का नेतृत्व पूर्व विधायक गिरधारी राम के साथ किसान नेता धीरेंद्र पांडेय, लालजी नारायण, अर्जुन यादव, गणेश मिश्रा, लक्ष्मण पाठक सहित अन्य कार्यकर्ता करेंगे.महा शिवरात्रि के खबर में जोड़ेंमैरवा संवाददाता के अनुसार मैरवा के प्रखंड परिसर, गुठनी मोड़, पुरानी बाजार, मैरवाधाम सहित अन्य शिवालयों पर श्रद्घालुओं ने बाबा भोले की पूजा-अर्चना की . गुठनी मोड़ स्थित शिवालय पर लगे मेले का लुत्फ लोगों ने उठाया़

Next Article

Exit mobile version