दिखेगा धर्म, संस्कृति और लोक कला का अनूठा संगम

नोट-विज्ञापन दाता से संबंधित खबर है फोटो सहित स्थान देने की कृपा करें.फोटो-23-डीडीएफपी के चेयरमैन उपेंद्र पांडे(छोटी)’बाबा हरिराम राऊर महिमा आपार’ एलबम के प्रोमोशन को सीवान पहुंचे डीडीएफपी के चेयरमैन उपेंद्र पांडेयमैरवा धाम के देव बाबा हरिराम का पहली बार अलबम में हुआ है गुणगानसीवान . उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित मैरवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:02 PM

नोट-विज्ञापन दाता से संबंधित खबर है फोटो सहित स्थान देने की कृपा करें.फोटो-23-डीडीएफपी के चेयरमैन उपेंद्र पांडे(छोटी)’बाबा हरिराम राऊर महिमा आपार’ एलबम के प्रोमोशन को सीवान पहुंचे डीडीएफपी के चेयरमैन उपेंद्र पांडेयमैरवा धाम के देव बाबा हरिराम का पहली बार अलबम में हुआ है गुणगानसीवान . उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित मैरवा धाम पौराणिक व ऐतिहासिक दृष्टिकोण से काफी समृद्ध रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार की प्रमुख तीर्थस्थली मैरवा धाम में बाबा हरिराम की पूजा-अर्चना के लिए हर वक्त दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. यहां हर माह की पूर्णिमा को सर्वाधिक भीड़ देखी जाती है, लेकिन चैत नवमी के वक्त यहां लगने वाला एक माह का मेला बेहद चर्चित और उल्लेखनीय है. देव दर्शन फिल्म्स प्रोडक्शन (डीडीएफपी) द्वारा ‘बाबा हरिराम राऊर महिमा आपार’ नामक अलबम का निर्माण किया जा रहा है, जो मैरवा धाम में लगने वाले चैत नवमी मेले से पहले जारी होगा. इसके प्रोमोशन के लिए डीडीएफपी के चेयरमैन व निर्माता उपेंद्र पांडेय यहां पहुंचे. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने अलबम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाबा के भक्तों व श्रद्धालुओं में बाबा की महिमा की जानकारी लोगों को देने की जरूरत शिद्दत से महसूस की जा रही थी. इसीलिए ‘बाबा हरिराम राऊर महिमा आपार’ नामक अलबम बनाने का निर्णय लिया. इसमें आठ गाने हैं. इसमें किसी तरह की अश्लीलता नहीं दिखेगी.

Next Article

Exit mobile version