दुकान में हजारों की चोरी
महाराजगंज. बीती रात्रि शहर के राजेंद्र चौक स्थित नव दुर्गा गारमेंट्स (कपड़ा दुकान) की करकट की छत तोड़ कर चोरों ने 15 हजार के कपड़े व 25 हजार रुपये नकद राशि चुरा ली गयी. वहीं बगल के एक मोबाइल दुकान के शटर को चोरों द्वारा तोड़ चोरी का प्रयास किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीकांत ने […]
महाराजगंज. बीती रात्रि शहर के राजेंद्र चौक स्थित नव दुर्गा गारमेंट्स (कपड़ा दुकान) की करकट की छत तोड़ कर चोरों ने 15 हजार के कपड़े व 25 हजार रुपये नकद राशि चुरा ली गयी. वहीं बगल के एक मोबाइल दुकान के शटर को चोरों द्वारा तोड़ चोरी का प्रयास किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीकांत ने बताया कि पुलिस ने रात्रि में शहर में गश्त लगायी है. दुकान के पिछले भाग का करकट तोड़ कर चोर दुकान में घुस गये ओर चोरी की. घटना की थाने में प्राथमिकी संख्या 26/15 दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है.